CRIME

फिरौती के लिए अपहरण करने के मामले में फरार चार आरोपित गिरफ्तार 

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली क्षेत्र में फिरौती के लिए अपहरण करने के मामले में फरार चार आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ब्रह्मपुरी निवासी एक महिला ने 31 मई 2024 को अपने पति का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित पैसे न मिलने पर अपहृत महिला के पति को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रोड पर छोड़कर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया था।

पुलिस टीम ने प्रकाश में आए एक आरोपित रामकुमार निवासी उज्जारी ढिबा धोनीपुर जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश को 29 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मामले में चार आरोपित फरार चल रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार आरोपितों शुभम (26), रिंकू (30), जोनी उर्फ विकास (32), राहुल (30) निवासीगण रतनकापूर्वा डबल फाटक के पास कोतवाली रूड़की हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top