हरिद्वार, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने काम किया है।
इस मौके पर संदीप अरोड़ा प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि बधिर एसोसिएशन, अतुल राठौर उपाध्यक्ष डीबीए, पंकज गर्ग (कप्तान) मुखबधिर क्रिकेट एसोसिएशन, सुनील कुमार का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान,जिला महामंत्री आशु चौधरी,आशुतोष शर्मा,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,अनिल अरोड़ा,राजकुमार अरोड़ा, सचिन शर्मा,नितिन शुक्ला, सुरेंद्र चौहान, लोकेश पाल,वरुण चौहान,सिद्धार्थ कौशिक आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला