Jammu & Kashmir

मेन रोड से लेकर सांदवां गांव तक तारकोल डालने का काम 

जम्मू,3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आज मढ़ बिधानसभा के गांव सांदवां में मेन रोड से लेकर सांदवां गांव तक तारकोल डालने का काम मढ़ बिधानसभा के नव निर्वाचित विधायक माननीय श्री सुरेन्द्र भगत जी द्वारा किया गया उनके साथ जिला जम्मू बार्डर के प्रभारी व पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह चिब्ब जी जिला बिकास परिषद मढ़ के सदस्य श्री बलबीर लाल जी सांदवां की पूर्व पंच श्रीमती बंधना देवी जी घौ मन्हासां मंडल की महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सैनी जी घौ मन्हासां मंडल के महामंत्री श्री मनोहर लाल भगत जी मंडल के सचिव श्री सोहनलाल शर्मा जी, चौधरी रोशन लाल जी श्री बिनोद शर्मा जी पूर्व पंच कमल कुमार जी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे सांदवां के नागरिकों की काफी पुरानी डिमांड थी क्योंकि इस रोड में बारिश होने के बाद लोगों का घरों तक जाने में काफी मुश्किल होती थी कच्चा रोड होने के कारण दलदला हो जाता था और स्कूल तक जाने में बच्चों का तथा स्कूल के स्टाफ का स्कुल तक पहुंचना मुश्किल होता था स्कूल की गाड़ीयां भी गांव के अन्दर तक नहीं जा सकती थीं इसलिए आज तारकोल डालने से काफी खुश थे बहां के लोग और सभी ने माननीय विधायक जी का धन्यवाद किया

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top