जम्मू,, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घाटी में सर्दी के मौसम के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे लोगों को आधुनिक गर्म उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिससे बिजली ट्रांसफार्मरों और फीडरों पर लोड क्षमता बढ़ जाती है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सर्दी के मौसम के साथ ही फीडरों और बिजली ट्रांसफार्मरों पर लोड क्षमता दोगुनी हो गई है, जिससे जिले में बिजली की कटौती बढ़ गई है। बता दें कि लोड क्षमता बढ़ने से फीडर और बिजली ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। केपीडीसीएल पुलवामा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा फीडर पर लोड क्षमता 200 एम्पीयर से बढ़कर 400 एम्पीयर हो जाती है क्योंकि लोग सर्दियों में कई गैजेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बिजली ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, जिससे केपीडीसीएल पुलवामा के मरम्मत अनुभाग (कार्यशाला) में काम का बोझ बढ़ जाता है। क्योंकि सर्दियों में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ जाती है
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता