ऋषिकेश, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि समाज में दिव्यांग व्यक्तियों को दया की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्हें सहयोग और आत्म सम्मान की आवश्यकता होती है।
मंगलवार को हरिद्वार मार्ग स्थित ज्योति स्पेशल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला ने यह बातें कही। इस दौरान भोले महाराज व माता मंगला की ओर से विश्व निशक्तता दिवस पर 40 लाख की लागत से निर्मित एक नवीन भवन का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान माता मंगला ने कहा कि हमें एक ऐसा समाज की स्थापना करनी चाहिए जहां दिव्यांग व्यक्ति भी आम आदमी की तरह रह सके। मंगला माता ने भरत मंदिर परिवार के कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर भोले महाराज और मंगला माता को बच्चों की ओर से तैयार तैयार हस्तनिर्मित प्रदर्शनी को देखा गया। कार्यक्रम में बच्चों की ओर से एकल और सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।
भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस के सहयोग से 40 लाख की लागत से भवन तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज और मंगला माता की ओर से किया जा रहे कार्य वास्तव में प्रेरणादायक और प्रशंसनीय हैं।
इस अवसर पर भरत मंदिर स्कूल समिति के सचिव हर्षवर्धन शर्मा,महंत वत्सल पर अपना आचार्य रवि महाराज,वरुण शर्मा,ज्योति विशेष विद्यालय की प्रधानाचार्य अंबिका धस्माना,शशि राणा,सावित्री छेत्री, विजयलक्ष्मी,श्वेता सिंह,स्पीच थैरेपिस्ट सोनिया,फिजियोथैरेपिस्ट अनिल भट्ट,नीतू शर्मा,विजया गोदियाल,दुर्गेश,मंजू शुक्ला,उपदेश उपाध्याय,श्वेता सिंह,घनिष्ठा तिवारी,कुलदीप सिंह बिष्ट,विनय उनियाल,दीप शर्मा,निवर्तमान मेयर अनीता ममगांई,जयेंद्र रमोला सुधीर कुकरेती महंत,रवि शास्त्री,ऊषा जोशी,गीता कुकरेती,विशन खन्ना,वीरेंद्र शर्मा,चेतन शर्मा,चंद,नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा,आई.डी. जोशी,मेजर गोविंद सिंह रावत,के.एल.दीक्षित,यमुना प्रसाद त्रिपाठी,जितेंद्र बिष्ट,राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट,राधा रमोला,रंजन अंथवाल,प्रवीण रावत आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह