नोएडा, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन) के पूर्व निदेशक विजय शंकर का मंगलवार को नोएडा में निधन हो गया। 76वर्षीय सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी विजय शंकर लंबे समय से बीमार थे। नोएडा एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह कुछ समय से नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को दान कर दिया जाएगा।
पूर्व निदेशक शंकर उत्तर प्रदेश कैडर के 1969 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्हाेंने 12 दिसंबर 2005 से 31 जुलाई 2008 तक सीबीआई के निदेशक के तौर पर कार्य किया था। सीबीआई निदेशक के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, एजेंसी ने चर्चित आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड मामले की जांच की थी।
जब वह सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक थे तो उनकी निगरानी में ही पुर्तगाल से गैंगस्टर अबू सलेम और अभिनेत्री मोनिका बेदी का प्रत्यर्पण किया गया था। उन्होंने तेलगी घोटाले (स्टैंप पेपर घोटाला) की जांच की भी निगरानी की थी।
सीबीआई निदेशक नियुक्त होने से पहले शंकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के प्रमुख भी रहे। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में महानिरीक्षक के पद पर भी कार्य किया। 1990 के दशक में जब जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां चरम पर थीं तब शंकर वहीं तैनात थे। अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करने वाले शंकर ने उत्तर प्रदेश पुलिस और विदेश मंत्रालय के अधीन मॉस्को में भी अपनी सेवाएं दीं।
———–
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली