राजगढ़, 3 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम नानौर स्थित नेवज नदी में सोमवार की रात 29 वर्षीय युवक का तैरता हुआ शव मिला, जो पिछले पांच दिन पहले घर से मजूदरी पर जाने का बोलकर निकला था। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात ग्राम नानौर स्थित नेवज नदी में जितेन्द्र (29) पुत्र मोहनलाल जाटव निवासी अमलार थाना तलेन का तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि 27 नवंबर को युवक घर से मजूदरी पर जाने का बोलकर निकला था, तलाशने पर नानौर गांव स्थित नेवज नदी में तैरता हुआ शव मिला। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक