Uttrakhand

योगगुरु रामदेव ने लिया गधी के दूध का स्वाद, बोले- सुपर टाॅनिक और सुपर काॅस्मेटिक का काम करता है वैशाख नंदिनी का दूध 

गधी का दूध निकालते और पीते बाबा रामदेव
Baba Ramdev drank donkey's milk

– गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पी चुके हैं बाबा रामदेव – अब पीया गधी का धूप, बाेले- पाचन के लिए बहुत अच्छा हाेता है

हरिद्वार, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । योगगुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में खुद गधी का दूध निकाला और पीकर इसके स्वाद और गुणों की खूब तारीफ की।

बाबा रामदेव ने मंगलवार को साेशल मीडिया एक्स पर गधी के दूध निकालने का वीडियो शेयर किया। इस विडियो में बाबा रामदेव ने बताया कि जिंदगी में पहली बार उन्होंने गधी का दूध निकाला है। जबकि इससे पहले ऊंटनी, गाय, भेड़, बकरियों का दूध निकाल चुके हैं। बाबा रामदेव ने संस्कृत में गधी का नाम लेते हुए कहा कि वैशाख नंदनी का दूध सुपर टाॅनिक और सुपर कॉस्मेटिक का काम करता है।

बाबा रामदेव ने एक कटोरी में गधी का दूथ निकाला और फिर खूब स्वाद लेकर इसको पिया। वीडियो में दिख रहा है कि गधी का दूथ पीते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वह पहली बार गधी का दूध पीकर स्वाद लेंगे। दूध पीकर बाबा रामदेव ने कहा कि सच में वेरी टेस्टी। सच्ची- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पीकर देखा है। सच में बहुत गजब का है भाई। यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके बाद बाबा रामदेव ने कई चम्मच दूध पीया।

रामदेव ने कहा- वैशाख नंदनी के दूध से नहाया करती थीं मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा, यही उनकी सुंदरता का था राज

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा इसकी दूध से नहाया करती थी, यही उनकी सुंदरता का राज था। वैशाख नंदनी के दूध की इतनी महिमा है, इतना गुणकारी है, औषधीय गुणों से भरपूर है, इसका दूध और दही बहुत उपयोगी है। ऐसे हर जीव का सम्मान करना चाहिए। आज के बाद कोई किसी को गधा या गधी कहकर अनादर ना करें। हर जीव जो इस पृथ्वी पर है उसकी बहुत महिमा है, इसलिए कभी किसी का अनादर नहीं करना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि गधी का दूध सौंदर्य के लिए बहुत उपयोगी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top