नई दिल्ली, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कुशक नाला इलेक्ट्रिक बस डिपो में मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, मोहल्ला बसों की पहली 150 बसों की खेप आ चुकी है। उनका परीक्षण दो मार्गों पर सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। आज हम चार्जिंग सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये 150 बस आने वाले दो हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर उतर जाएंगी। ये नव मीटर बसें हैं। मोहल्ला बस उन जगहों पर जाएंगी, जहां 12 मीटर की बड़ी बस नहीं जा सकती है। अंतिम मील कनेक्टिविटी में सुधार के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में यह पहल शुरू की गई है। इससे दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मोहल्ला बस सेवा की शुरुआत हमारे शहर में अंतिम मील की कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये बसें सीमित सड़क चौड़ाई वाले अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने के लिए डिजाइन की गई हैं, जो स्थानीय लोगों के लिए एक विश्वसनीय और कुशल परिवहन विकल्प प्रदान करती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी