हरिद्वार, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा व मोबाइल फोन चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
दरअसल, सलेमपुर रावली महदूद निवासी गोविन्दा पुत्र तुलसी राम ने गत एक दिसंबर को अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध ई-रिक्शा एवं उसमें रखे मोबाइल फोन चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो आरोपितों रवि सिंह (35) निवासी रेलवे कालोनी नजीबाबाद उत्तर प्रदेश हाल पता लालजी वाला हरिद्वार व धीरेंद्र कश्यप उर्फ राजा (19) निवासी वीआईपी घाट के सामने लालजी वाला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी गए ई-रिक्शा व मोबाइल बरामद कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला