देहरादून, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि हमारे काैथिग और परंपराएं हमारी पहचान हैं। हम सबको इनको जीवंत रखने के लिए ऐसे आयोजनों में सहयोग करना चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना नगर के इंदिरानगर में बूढ़ी दिवाली मंगसीर बग्वाल के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोगों काे संबोधित कर रहे थे। इस मंगसीर बग्वाल का आयोजन इंद्रानगर की आवासीय कल्याण समिति ने किया था। यहां धस्माना ने कहा कि आज देहरादून के इंद्रानगर में मंगसीर बग्वाल के इस आयोजन में ऐसा लग रहा है, जैसे पूरा जौनसार बाबर और यमुना घाटी इंद्रानगर में उतर आए हों। धस्माना ने कहा कि हमारे पहाड़ के कौथिग और हमारे पारंपरिक त्याेहार उत्तराखंड की संस्कृति की पहचान हैं और हम सब का कर्तव्य है कि हम अपनी परंपराओं को जीवंत रखने के लिए उन अवसरों पर हाेने वाले आयोजनों में शरीक हों और उनके आयोजनों में तन-मन-धन से सहयोग करें। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश रावत, संदीप मुंडिया, सुनील घिल्डियाल और पंकज छेत्री सहित अन्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार