HimachalPradesh

शिमला : रामपुर में नदी में गिरी कार, दंपति समेत तीन की मौत

Accident

शिमला, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर मच्छाड नदी में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल है। मृतकों में दंपति भी शामिल है। ये हादसा सोमवार देर शाम भद्राश के पास हुआ, जब कार सवार चार लोग रामपुर से ननखड़ी स्थित अपने गांव जा रहे थे कि अचानक उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये सभी ननखड़ी तहसील के बजेटली गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में पति-पत्नी और उनका एक परिचित शामिल था।

मृतकों की पहचान कार चालक 27 वर्षीय मिंटू चौहान पुत्र यशपाल, 28 वर्षीय शीतल पत्नी मिंटू चौहान और 24 वर्षीय अलोक शर्मा पुत्र राम कुमार के रूप में हुई है। घायल का नाम 23 वर्षीय अरूण चौहान पुत्र विरेंद्र चौहान है।

हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य चलाया। हताहतों व घायल को निकालने के लिए पुलिस जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तीन कार सवार मौके पर मृत पाए गए। एक घायल को उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है। मृतकों में पति-पत्नी और उनका एक परिचित शामिल था।

हादसे के बाद कार के गिरने की आवाज सुनकर कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक बचाव कार्य शुरू हुआ तब तक तीन लोग दम तोड़ चुके थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस जगह पर पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं।

रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि तीनों व्यक्तियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अस्पताल में उपचाराधीन एक घायल की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर हादसे की जांच की जा रही है और जल्द ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। शुरूआती जांच में तेज रफ्तार और कार पर नियंत्रण खोने से हादसे की वजह सामने आई है। इस घटना ने बजेटली गांव के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top