आगरमालवा, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । “अधिकारों की राह अपनाए, मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार“
की थीम पर मनाये जा रहे विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़े के तहत आगरमालवा स्वास्थ्य
विभाग द्वारा सोमवार को नगर में जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में माँ पीताम्बर
नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओ, आशा कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी,
टीआई परियोजना अरुणोदय वेलफेयर सोसाइटी व अन्य एनजीओ के कर्मचारी शामिल हुए।
स्थानीय
पुराने अस्पताल से शुरू हुई रैली शहर के मुख्य स्थानों से होती हुई बस स्टेंडपहुंची जहां मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को एड्स के
बचाव एवं उपचार के संबंध में जागरूक किया। इस मौके पर जिला क्षय अधिकारी डॉ एन.एस.
परिहार, जिला मीडिया प्रभारी आर सी इरवार, जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश चतुर्वेदी,
माँ पीताम्बर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ भूपेन्द्र गुर्जर एवं डॉ महेश पाटीदार, एड्स शाखा
प्रभारी रवि गवली, भारत सिंह, एड्स कॉउनसलर दीपक परिदर, दीपक बरडे, हेमंत वैष्णव, एवं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा