Chhattisgarh

तंत्र-मंत्र से पैसों की वर्षा के नाम पर 52 लाख रुपये की ठगी

फ्राड कार्टून मोनो।

धमतरी, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घर में सुख-शांति और तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश करने के नाम पर एक ठग बाबा ने 52 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है। पीड़ित ने फोन पे और खातों में राशि जमा की है। जब पैसों की बारिश नहीं हुई और घर में सुख-शांति नहीं मिली, तो पीड़ित ने स्वयं को ठगा महसूस कर रुपये वापस करने की मांग की, तो उन्हें बाबा ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित बाबा के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे पकड़ने में जुट गई है।

कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परसवानी निवासी लेखराम चंद्राकर ने कुरूद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोहन शर्मा निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश, धरमपाल गुप्ता व रेखा राजपुत ने अपने मोबाईल से लगातार उन्हें फोन करके तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों के दुख तकलीफ और पैसों की बारिश कराने की जानकारी दी। वहीं मोहन शर्मा उर्फ मोहन बाबा ने तंत्र मंत्र विद्या से लोगों के दुख तकलीफ को दूर करने की बात कही और लगातार बाते करते हुए विभिन्न प्रकार से तंत्र, मंत्र का फोटो, वीडियो, पैसों की गड्डी का फोटो, तंत्रमंत्र क्रियाओं की तस्वीर वाट्सअप में भेजा। इससे वह उनके झांसे में आ गया। संपर्क बढ़ा, तो उनसे आधार कार्ड, मकान और कमरे की तस्वीर की भी मांग की, तो वह भेज दिया।

बाबा ने घर आकर तंत्र मंत्र की पूजा कर घर के दुखों और पैसों की बारिश करने की बात भी कही थी। झांसे में आकर उसने आनलाइन के माध्यम से बाबा और दो शिष्यों के खातों में 18 अक्टूबर 2021 से 25 दिसंबर 2023 तक कुल 52 लाख 49 हजार 425 रुपये जमा कर दिया। जब तीनों के द्वारा कहीं गई बातों में कुछ सच्चाई नहीं होने का अहसास हुआ, तो अपने लेखराम चंद्राकर ने अपना रुपये वापस मांगा, तो उन्हें सिर्फ झूठा आश्वासन देता रहा। बाद में उन्हें जान से मारने की भी धमकी दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस संबंध में एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि प्रार्थी लेखराम चंद्राकर के द्वारा अलग-अलग किस्तों पर तंत्र-मंत्र करने वाले बाबा द्वारा पैसे की बारिश करने के नाम पर लगातार ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों आरोपित उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं। आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज होने के बाद पुलिस तीनों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top