नई दिल्ली, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों से कहा कि लोगों को असुविधा पहुंचाए बिना शांतिपूर्ण विरोध करें। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आप शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान रहे कि लोगों को असुविधा न हो।
कोर्ट ने डल्लेवाल की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि हमने देखा है कि उन्हें रिहा कर दिया गया है और उन्होंने 30 नवंबर को एक साथी प्रदर्शनकारी को अपना आमरण अनशन समाप्त करने के लिए राजी भी किया है। दरअसल डल्लेवाल को 26 नवंबर को पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी विरोध स्थल से हटा दिया गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट मे बंदी प्रत्यक्षीकरण कि याचिका दाखिल की गई थी।
(Udaipur Kiran) /संजय
————–
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा