वाराणसी,02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों के हमले और महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार के विरोध में सोमवार शाम को अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। बनारस बार के गेट नंबर तीन पर जुटे अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बाद वहां के राष्ट्रीय झंडे को प्रतीक रूप से फूंक आक्रोश जताया।
प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने भारत सरकार से बांग्लादेश में शांति सेना भेजने की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि हिन्दुओं का रक्तपात रोकने के लिए वहां सेना भेजना आवश्यक है। प्रदर्शन में बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश मिश्र,पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय,विनोद पांडेय ‘भैया जी’,राजेश तिवारी,सतीश यादव आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी