Sports

दिव्यांग प्रीमियर लीग : लखनऊ हैरिस को हराकर गोरखपुर टाइगर्स पहुंचा फाइनल में

प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी गोमती नगर के मैदान पर दिव्यांग फाउंडेशन द्वारा आयोजित कृष्णा साईं यूपी 100 बॉल दिव्यांग प्रीमियर लीग में अंतिम लीग मैच में गोरखपुर टाइगर्स ने लखनऊ हैरिस को हराकर फाइनल में अपनी जगह निश्चित कर ली। इससे पूर्व सुबह पहला मुकाबला मेरठ फाइटर्स और गोरखपुर टाइगर्स के बीच खेला गया था, जिसमें मेरठ फाइटर्स ने गोरखपुर टाइगर्स को 28 रन से हराकर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाया था लेकिन अपना दूसरा मैच लखनऊ हीरोज के खिलाफ गोरखपुर ने बड़े अंतर से जीत कर बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

मेरठ फाइटर्स के कप्तान दिनेश भाटी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेरठ फाइटर की टीम 18 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें कैलाश प्रसाद के दो छक्के तथा 6 चौकों की मदद से बनाए गए 45 रन तथा कपिल के 12 और पंकज के 10 रनों का योगदान रहा। गोरखपुर टाइगर्स की ओर से अमित मिश्रा ने तीन जेपी सिंह रमेश और फैसल ने दो-दो तथा निखिल ने एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की पूरी टीम 17वें ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें जेपी सिंह 23 और रमेश ने 12 रन बनाए। मेरठ फाइटर की ओर से कैलाश प्रसाद ने दो रामकुमार रितेश अमित दिनेश और कल्याण में एक-एक विकेट लिया।

दूसरे मैच में लखनऊ के कप्तान तनवीर अहमद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में लखनऊ की टीम ने 139 रन 6 विकेट खोकर बनाए, जिसमें हरवंश ने 30, अक्षांश ने 26, आशीष 23, विंटू यादव का 19 रन का योगदान रहा। गोरखपुर के गेंदबाज निखिल ने दो जेपी सिंह और अमित ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर टीम ने 17 ओवरों में पांच विकेट खाेकर संघर्षपूर्ण मैच को जीत लिया। इस जीत में सूरजभान ने 45, रमेश ने 39 और अजय ने 10 रन बनाए। लखनऊ हीरोज की ओर से महताब अली और अक्षांश ने दो-दो विकेट लिए। तनवीर अहमद को एक विकेट मिला।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top