Madhya Pradesh

राज्यपाल पटेल मंगलवार को भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतों को देंगे श्रद्धांजलि

– गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर आयोजित होगा “सर्वधर्म प्रार्थना सभा’’ कार्यक्रम

भोपाल, 2 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर मंगलवार, 3 दिसम्बर को बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लायब्रेरी में आयोजित “सर्वधर्म प्रार्थना सभा’’ कार्यक्रम में भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतजनों की स्मृति में श्रद्धांजलि देंगे।

जनसंपर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने सोमवार को बताया कि भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा दिवंगतों के लिये सर्वधर्म पाठ किया जायेगा। दिवंगतों की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि भी दी जायेगी। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, संचालक गैस राहत और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top