यमुनानगर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना फरकपुर क्षेत्र के अंतर्गत ममीदी गांव में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से पांच में से मलबे के नीचे दबे तीन मजदूर बेहोश गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां दो मजदूरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे मजदूर का इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रॉमा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक मजदूरों की पहचान महेश पांडे और देवेन्द्र मिश्रा के रूप में हुई।
सोमवार को मौके पर काम कर रहे मजदूर मोती और प्रत्यक्षदर्शी शिवकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि ममीदी क्षेत्र में एक मकान पर लेंटर डालते समय एक मजदूर नीचे सपोर्ट के लिए बल्ली लगाने गया। बल्ली की सपोर्ट टूटने से लेंटर का मलबा गिर गया। जिसके चलते लेंटर पर काम कर रहे पांच में से तीन मजदूर मलबे में दब गए। जिन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में ले जाया गया। पुफरकपुर थाना पुलिस के प्रभारी जनक राज ने बताया कि ममीदी गांव में एक मकान के लेंटर डालते समय नीचे सपोर्ट लगा लगाते समय लेंटर का मलबा भरभरा कर ऊपर से गिर गया जिसमें तीन मजदूरों को बेहोशी की हालत में ट्रामा सेंटर में ले जाया गया। जिसमें दो मजदूर देवेंद्र मिश्रा और महेश पांडे की मौत हो गई और एक मजदूर अरविंद मिश्रा का इलाज जारी है। घायल अरविंद मिश्रा के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग