HimachalPradesh

चूड़धार मंदिर के कपाट अप्रैल तक बंद, श्रद्धालुओं से यात्रा न करने की अपील

नाहन, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक आस्था केंद्र चूड़धार में सर्दियों के मौसम में हिमपात और अत्यधिक ठंड के कारण मंदिर तक यात्रा करना जोखिमपूर्ण हो सकता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस वर्ष भी चूड़धार मंदिर के कपाट आगामी अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।

उपमंडल अधिकारी संगड़ाह ने इस संबंध में सभी श्रद्धालुओं को सूचित करते हुए अपील की है कि वे इस दौरान चूड़धार मंदिर की यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि सर्दी और बर्फबारी के कारण मार्गों पर चलना खतरनाक हो सकता है जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में खतरा उत्पन्न हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top