रायबरेली, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । दीवानी न्यायालय में पेशी पर लाये गए एक बंदी ने सिपाही की आंख में मिर्च पाउडर झोंक दी और भागने लगा। हालांकि सिपाही ने साहस दिखाते हुए उसे दबोच लिया। घटना सोमवार शाम की है, जब बंदी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल वापस ले जाने की गाड़ी पर बैठाया जा रहा था।सिपाही को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में तैनात हिमांशु सिंह द्वारा बंदी सैफ़ इमरान निवासी हाजीपुर अमेठी को न्यायालय से पेशी पर लाया गया था। बंदी ने मौका पाते ही उसकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक दी औऱ भागने लगा। हालांकि सिपाही ने साहस का परिचय देते हुए बंदी को पकड़ लिया। बाद में अधिवक्ताओं ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले किया गया। आंख में मिर्च पड़ने से बेहाल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बंदी हत्या के आरोप में 2020 से जेल में बंद है।जिला अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ रोशन पटेल ने बताया कि सिपाही को इलाज़ के लिए लाया गया था। सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे