जयपुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे में कर्मचारी यूनियनों को मान्यता प्रदान करने के लिए 4 से 6 दिसम्बर 2024 को गुप्त मतदान करवाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव के लिए सभी तैयारिया कर ली गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे बोर्ड की मॉडलिटी एवं दिशा-निर्देशाें के तहत रेलवे में कर्मचारी यूनियनों की मान्यता हेतु गुप्त मतदान प्रक्रिया निष्पादित की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर महाप्रबंधक अमिताभ के मार्गदर्शन व प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी.के. सिंह के दिशा-निर्देशा में यूनियनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह चुनाव 4 से 6 दिसम्बर 2024 तक सम्पन्न किए जाएंगे। 6 दिसम्बर को विभिन्न स्थानों पर कार्यरत् रनिंग स्टाफ के लिए मतदान करवाया जाएगा। इस चुनाव में उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 47 हजार रेल कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर होने वाले चुनावों के तहत जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर मंडल और अजमेर व जोधपुर कारखाना में 1-1 पीठासीन अधिकारी नामित किए गए है, जिनकी देखरेख में यह चुनाव प्रक्रिया करवाई जा रही है। गुप्त मतदान के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुल 84 पोलिंग बूथ बनाए गए है तथा इन चुनाव का परिणाम 12 दिसम्बर 2024 को घोषित किया जाएगा।
इस चुनाव के द्वारा अधिकतम 2 यूनियनों को मान्यता प्रदान की जाएगी व यूनियनों का कार्यकाल अधिकतम 5 वर्ष होगा। चुनाव में विजयी होने वाली यूनियन रेल कर्मचारियाें के मुद्दों पर रेल प्रशासन के साथ चर्चा के लिए अधिकृत होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव