Chhattisgarh

नगर सैनिक की हत्या में शामिल व विस्फाेटक के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार

girftar naxali

बीजापुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलनअभियान के तहत नगर सैनिक की हत्या में शामिल व विस्फाेटक के साथ 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तीनाें नक्सलियाें के विरूद्ध थाना मिरतुर एवं नेलसनार में कार्यवाही उपरान्त आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है ।

बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मिरतुर एवं 15/ई कंपनी छसबल चेरली की संयुक्त टीम साप्ताहिक बाजार प्रबंध पिनकोण्डा, एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी । एरिया डॉमिनेशन पश्चात वापसी के दौरान पाटलीगुड़ा पुलिया के पास से दो नक्सली सुरेश कारम (जन मिलिशिया सदस्य) पिता स्व. कोसा कारम निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर एवं राजेश माड़वी (जन मिलिशिया सदस्य) पिता स्व. मंगू माड़वी निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर काे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किग्रा का टिफिन बम, कार्डेक्स वायर बरामद किया गया।

थाना नेलसनार की टीम द्वारा बोदली मरी नदी के किनारे से एक नक्सली जनताना सरकार सदस्य/सीएनएम कमाण्डर दशरथ हेमला पिता वेल्ला ऊर्फ मंगू निवासी फुलादी कुंजामपारा थाना मिरतुर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली 17 अप्रैल 2019 को नगर सैनिक राजूराम गोंदे की हत्या में शामिल था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम उद्घोषित है। गिरफ्तार तीनाें नक्सलियाें के विरूद्ध थाना मिरतुर एवं नेलसनार में कार्यवाही उपरान्त आज साेमवार काे न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया ।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top