Madhya Pradesh

झाबुआ: छेड़छाड़ करने वाले बदमाश की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले 

झाबुआ, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पेटलावद में छेड़छाड़ करने वाले वर्ग विशेष के एक बदमाश युवक की वहां इकट्ठा हुई महिलाओं ने पहले तो जमकर पिटाई की, और फिर थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जानकारी अनुसार छेड़छाड़ के आरोपित युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

मामले में पुलिस थाना प्रभारी पेटलावद दिनेश शर्मा से सोमवार को मिली जानकारी अनुसार पेटलावद के श्रद्धांजलि चौक में ठैला लगाने वाले एक वर्ग विशेष के युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार युवतियों और महिलाओं के साथ पिछले कुछ दिनों से छेड़छाड़ करने वाले युवक को कुछ महिलाएं पकड़ कर थाने लाई थी, और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 74 (बी एन एस) के तहत मामला दर्ज कर रविवार शाम उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दुर्गा वाहिनी से संबद्ध महिलाओं के अनुसार उक्त बदमाश पेटलावद नगर के श्रद्धांजलि चौक पर ठैला लगाता है और पिछले कुछ दिनों से रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं, युवतियों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए और उन पर फब्तियां कसते हुए गलत इशारे कर रहा था। इस बात की जानकारी मिलने पर रविवार को दुर्गा वाहिनी से संबद्ध मातृ शक्ति की महिलाएं श्रद्धांजलि चौक पहुंची और आरोपित बदमाश युवक को पकड़ कर थाने ले गई और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top