CRIME

हत्यारे पति काे हरिद्वार पुलिस ने बिहार से दबाेचा, पांच हजार था इनाम 

गिरफ्तार हत्यारोपित

हरिद्वार, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कनखल थाना क्षेत्र में पत्नी की पाठल से निर्मम हत्या कर फरार हत्यारोपित पति को पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा जब वह नेपाल भागने की फिराक में था। हत्यारोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

दरअसल, गत माह कनखल थाना क्षेत्र के मोहल्ला गौरव विहार जमालपुर कलां स्थित मकान में सुरेंद्र यादव की पत्नी का शव कमरे के फर्श पर लहू-लुहान अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था। मृतका को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया था। मामले में मृतका के भाई महेश ने मृतका के पति सुरेंद्र यादव मूल निवासी ग्राम फुल्लेपुर थाना अथमलगोला जिला पटना बिहार के विरुद्ध कनखल थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपित लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता फिर रहा था। एसएसपी ने आरोपित पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की एक टीम लगातार बिहार में डेरा डाले हुए थी। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित सुरेंद्र बिहार से नेपाल भागने की फिराक में है और अपने जरुरी कागजात लेने के लिए अपने गांव फुल्लेलपुर पटना आया है। सूचना पर पहले से ही एक्टिव पुलिस टीम ने हत्यारोपित सुरेंद्र को रविवार को उसके गांव से दबोच लिया और हरिद्वार ले आई।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top