मुंबई, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अमरावती जिले के दरियापुर-अकोला रोड पर गोलेगांव के पास सोमवार को दोपहर में करीब तीन बजे दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। तीनों घायलों को आकोला के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को एक कार दरियापुर से आकोला की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी कार आकोला से दरियापुर की ओर जा रही थी। अमरावती के गोलेगांव के पास दोनों कार एक दूसरे से अनियंत्रित होकर टकरा गईं। इस घटना में दरियापुर से आकोला जा रही कार में सफर कर रहे आनंद बहकर (26), बंटी बिजवे (38) और प्रतीक बोचे (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इस कार में सफर कर रहे चौथे शख्स पप्पू घानीवाले घायल हैं। इसी तरह दूसरी कार में सफर कर रहे आकाश अग्रवाल और रमेश अग्रवाल घायल हो गए। इन तीनों को तत्काल आकोला के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन पप्पू घानीवाले को दरियापुर उपजिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव