RAJASTHAN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा में ईआरसीपी परियोजना का करेंगे शिलान्यास: मदन राठौड़

देशभर के पशुपालकों के लिए कारगर साबित हो रही है पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनाः मदन राठौड़

जयपुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली स्थित आवास पर पत्रकारों के साथ समान नागरिक संहिता (यूसीसी), कृषक मित्र भाजपा सरकार, अवैध धर्मांतरण, और राजस्थान में भाजपा सरकार के कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राजस्थान में भाजपा सरकारें लगातार जनहितैषी कार्य कर रही हैं। केंद्र सरकार जहां समान नागरिकता कानून को लागू करने की दिशा में काम कर रही है, वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ईआरसीपी योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। यह योजना लाखों किसानों को सिंचाई और आमजन को पेयजल समस्या से राहत दिलाने का ऐतिहासिक कदम साबित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास जयपुर के दादिया में करेंगे।

मदन राठौड़ ने बताया कि ईआरसीपी परियोजना का प्रारूप 2015-16 में तैयार किया गया था। हालांकि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को रोकने का काम किया। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इस परियोजना को प्राथमिकता दी और मध्यप्रदेश सरकार के साथ मिलकर इसे आगे बढ़ाया। अब इसका शिलान्यास होने जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर से लगभग तीन लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। यह परियोजना किसानों के लिए सिंचाई का पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के साथ ही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सकारात्मक कार्यों में बाधा डालने की बजाय विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ईआरसीपी, पीकेसी और जवाई पुनर्भरण योजना जैसी कई परियोजनाओं पर काम शुरू किया है। साथ ही बांधों, नहरों और अन्य जल संसाधनों के पुनर्भरण को भी प्राथमिकता दी जा रही है।

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि यह कानून सभी को समान अधिकार और सुविधाएं प्रदान करेगा। अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए कदम को उन्होंने ऐतिहासिक बताया। राठौड़ ने कहा कि हमारा संविधान सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है, लेकिन प्रलोभन, दबाव या भ्रम फैलाकर किए जाने वाले धर्मांतरण पर अब सख्त कानून बनाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी है और जल्द ही इसे विधानसभा में पारित किया जाएगा। इसके बाद ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मदन राठौड़ ने भाजपा सरकार को ‘कृषक मित्र’ बताते हुए कहा कि पार्टी ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मृदा परीक्षण, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी, फसल बीमा, और कृषि उपकरणों पर टैक्स छूट जैसे निर्णय किसानों के कल्याण के लिए उठाए गए हैं। सिंचाई के लिए बांध, नहर और एनीकट जैसी संरचनाओं के पुनर्निर्माण को भी प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top