धौलपुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धौलपुर में सोमवार को टी विद पुलिस परिवार कार्यकम का आगाज हुआ। पुलिसकर्मियों की समस्याओं को जनाने, मनोबल एवं ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा बढाने और नई उर्जा के संचार के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। एसपी सुमित मेहरडा के इस नवाचार में एसपी खुद प्रत्येक माह जिले के हर थाने के पुलिसकर्मियों से टी विद पुलिस परिवार कार्यकम में रूबरू होंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने एक और अभिनव पहल करते हुए धौलपुर पुलिस परिवार की हौंसला अफजाई के लिए आज से टी विद पुलिस परिवार कार्यक्रम की शुरूआत की है। सोमवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक में पुलिस अधीक्षक ने जिले के अलग-अलग थानों से आये पुलिसकर्मियों के साथ चाय पर संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और ड्यूटी के के दौराने आने वाले परेशानियों और बेहतर पुलिसिंग करने के लिए उनके सुझाव के साथ उनसे संवाद किया। इस दौरान जिले के विभिन्न थानों से आये पुलिसकर्मियों पुलिस अधीक्षक की इस नई मुहिम से मनोबल से लबरेज दिखाई दिये। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपनी बातें रखी और अधिक बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्य करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि फील्ड में पदस्थापित पुलिसकर्मी सीधे अपने दुःख दर्द, ड्यूटी की दिक्कतों को अपने पुलिस के मुखिया को बता सके और उनका निराकरण कर हम सभी जिले में प्रो एक्टिव पुलिसिंग कर सकें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोजशर्मा एवं हवासिंह सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप