HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश में 153 मिनी आंगनवाड़ियों को अपग्रेड किया गया: सावित्री ठाकुर

लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज।

धर्मशाला, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 153 मिनी आंगनवाड़ियों को अपग्रेड करके मुख्य आंगनवाड़ियों के रूप में परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 539 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र कार्यरत हैं, और राज्य सरकार ने 153 मिनी आंगनवाड़ियों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

सावित्री ठाकुर ने यह जानकारी सोमवार को संसद में कांगड़ा से लोकसभा सदस्य डॉ. राजीव भारद्वाज द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी। उन्होंने बताया कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा और देखभाल के मद्देनजर भारत सरकार ने ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण कार्यक्रम’ के तहत देशभर में कार्यरत सभी मिनी आंगनवाड़ियों को पूर्ण विकसित आंगनवाड़ियों में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में एक वर्कर और एक हेल्पर तैनात किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 1,16,852 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में से 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिनी आंगनवाड़ियों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया चल रही है। भेजे गए प्रस्तावों के अनुरूप 86,351 मिनी आंगनवाड़ियों को पूर्ण विकसित आंगनवाड़ियों के रूप में अपग्रेड करने के स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top