गुवाहाटी, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की जालुकबारी पुलिस ने बाइक चोरी मामले में तीन चोर को मानकाचर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि जालुकबारी पुलिस आउट पोस्ट की एक टीम ने दक्षिण सालमारा मानकाचार जिले के मानकाचार से स्थानीय पुलिस की मदद से सात चोरी की बाइक बरामद किया है, जो गुवाहाटी के विभिन्न हिस्सों से चोरी की गई थीं।
टीम ने बाइक चोरी के इन मामलों में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बाइक चोरों की पहचान सुक्सर, दक्षिण सलमारा के अनारुल इस्लाम (28), फुलबारी, मेघालय के राजू मंडल (22) और पलाशबाड़ी के रबीउल इस्लाम के रूप में की गई है। पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार तीनों चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी