उत्तर 24 परगना, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की यूनुस सरकार को युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए साधु चिन्मयकृष्ण दास की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन में जाते समय भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने ये बातें कही। चिन्मयकृष्ण की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल बॉर्डर पर अखिल भारतीय संत समिति के नेतृत्व में कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया।
अर्जुन सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को उत्पीड़न मुक्त कराने के लिए बंगालवासियों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे कई मांगों को लेकर भारत-बांग्लादेश सीमा पर जा रहे हैं। उनकी मांग है कि बांग्लादेश जाने वाले उत्पादों को रोका जाए। बांग्लादेशियों को इलाज के लिए अब भारत नहीं बल्कि कराची-रावलपिंडी जाना होगा।
अर्जुन सिंह ने कहा कि बांग्लादेश के हालात पर संयुक्त राष्ट्र क्या करेगा, इस पर पूरी दुनिया की नजर है। अर्जुन ने आवश्यकता पड़ने पर युद्ध के लिए तैयार रहने की भी बात कही। लगता है कि बांग्लादेश सरकार अब भिक्षु चिन्मय दास को रिहा नहीं करेगी। उनके मुताबिक, चिन्मयकृष्ण दास को जेल में डालकर बांग्लादेश सरकार यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि जो भी विरोध करेगा उसे इसी तरह चुप करा दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा