-अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जोधपुर, 2 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान कांग्रेस के युवा प्रदेशाध्यक्ष व संगरिया (हनुमानगढ़) विधायक अभिमन्यु पूनिया के विवादित बयान के बाद मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। सोमवार को जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने संज्ञात लेते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को कानूनी राय लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इस पर बाड़मेर पुलिस ने इसमें मामला दर्ज किया है।
दरअसल राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया (हनुमानगढ़) से विधायक शनिवार को बाड़मेर जिले के सेड़वा में नौकरी दो-नशा नहीं अभियान के तहत बाइक निकाली थी। इसके बाद जनसभा को कार्यकर्ताओं से कहा है कि अधिकारी अगर ज्यादा परेशान करे तो नौजवान मजबूत है, अधिकारी को ठोक दिया करो। फिर हम निपट लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी साथी या आम जनता के साथ अन्याय हुआ तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर हर जगह जाएगा। तहसील, उपखंड, जिला स्तर और आईजी का भी घेराव करना पड़े तो पीछे नहीं हटेगा। विधायक पूनिया का बयान आने के बाद जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने संज्ञान लेते हुए बाड़मेर एसपी को कानूनी सलाह लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
आईजी विकास कुमार ने बताया कि विधायक प्रथम दृष्टया अपराध करने के लिए भड़का रहे है। बाड़मेर एसपी को विधिक राय लेकर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। बाडमेर पुलिस ने पूनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईजी विकास कुमार ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि व्यक्ति को किसी भी अधिकारी से कोई भी शिकायत है तो लोकतंत्र है अपनी बात कह सकता है लेकिन हर स्तर पर कानून हाथ में लेने का किसी को भी अधिकार नही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश