HimachalPradesh

15 दिसंबर तक गेहूं की फसल का बीमा करवाएं हमीरपुर के किसान 

हमीरपुर, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, जलभराव और ओलावृष्टि से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ रबी सीजन 2024-25 के दौरान भी लिया जा सकता है। इस योजना के तहत जिला हमीरपुर की सभी तहसीलें और उपतहसीलें गेहूं की फसल के लिए अधिसूचित की गई हैं। जिले के किसान 15 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में सरकार द्वारा जारी अधिसूचना विभाग की वेबसाइट एचपीएग्रीकल्चर डॉट कॉम पर भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना और उनकी आय को सुनिश्चित करना है ताकि वे अपने कृषि कार्य को सुचारू रूप से जारी रख सकें।

उपनिदेशक ने बताया कि सरकार द्वारा अधिसूचित तहसीलों और उपतहसीलों में गेहूं की फसल उगाने वाले काश्तकार और बटाईदार सहित सभी किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। योजना के तहत सभी ऋणी किसानों को वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्वतः ही बीमित किया जाएगा। यदि कोई ऋणी किसान योजना का लाभ नहीं उठाना चाहता, तो वह संबंधित बैंक शाखा में अपना घोषणा पत्र जमा करवा सकता है। अऋणी पात्र किसान अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड और भूमि के कागजात सहित बीमा कंपनी के कार्यालय, नजदीकी लोक मित्र केंद्र, बैंक या ऑनलाइन माध्यम से अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।

उपनिदेशक ने बताया कि इस वर्ष जिला हमीरपुर में रबी सीजन 2024-25 के लिए क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड को बीमा कंपनी के रूप में अधिसूचित किया गया है। गेहूं की फसल का बीमा करने के लिए किसानों को प्रति हैक्टेयर 900 रुपये (36 रुपये प्रति कनाल) प्रीमियम देना होगा, और बीमित राशि 60,000 रुपये प्रति हैक्टेयर होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top