—इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय प्रभु की रिहाई की मांग
वाराणसी,02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं सहित अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों के हमले और महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में सोमवार को हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के बैनर तले लंका स्थित बीएचयू के सिंहद्वार के सामने जुटे कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार को आड़े हाथों लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और अमानवीय व्यवहार पर वहां की सरकार केवल मूकदर्शक बनी हुई है। विवशता में बांग्लादेशी हिन्दुओं की स्वरक्षा के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दबाने के लिए अब उन्हीं पर अन्याय का नया दौर दिख रहा है। कार्यकर्ताओं ने इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय प्रभु की रिहाई के लिए भी आवाज उठाई। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल बंद कराने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं सामाजिक संस्थाओं को बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ अपना समर्थन प्रकट करना चाहिए । विरोध-प्रदर्शन में राजेश कुमार पटेल, अशोक कुमार,अभय कुमार श्रीवास्तव, शरद सेठ आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी