Haryana

पलवल: भाई ने भाई को पेट में चाकू घोंपा, मुकदमा दर्ज

File Photo

पलवल, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में पानी का पाइप काटने को लेकर दो सगे भाइयों में हुई कहासूनी खूनी संघर्ष में बदल गई। एक ने दूसरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। भाई के पेट में कई बार चाकू घोंपा गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर सगे भाई के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गदपुरी थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सिकंदरपुर गांव निवासी चेतराम ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने खेत को देखने के लिए गया था। उसी दौरान उसे किसी ने बताया कि उसके भाई मुकेश ने उसकी पानी की पाइप काट दीहै। शाम को जब उसका भाई व भाभी घर पर थे तो वह उनके घर उलाहना देने गया। उसका कहना है कि उसके भाई मुकेश ने उससे कहा कि घर से भाग जा, नहीं तो जान से मार दूंगा। गुस्से को देखते हुएवह अपने घर आ गया और चारपाई पर लेट गया। कुछ देर बाद मुकेश उनके घर की दीवार कूद कर आया और उस परचाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि मुकेश ने उसके पेट में कई बार चाकू से वार किया। इससे वह खून से लथपथ होगया तो उसने शोर मचाया।

उसकी भाभी पिंकी व भर्तीजी विशाखा दौड़कर आई और उसे बचाया। उन्होंने जब आरोपी मुकेश को पकडने का प्रयासकिया तो वह उनसे छूट कर दीवार कूद कर फरार हो गया। उससे कहा कि आज तो बच गया, फिर मौका लगेगा, तो जानसे खत्म कर दूंगा। घायल अवस्था में उसे उसकी मौसी का लड़का कैलाश व भाभी पलवल के नागरिक अस्पताल लेकरगई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top