Haryana

पलवल: पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार,पिस्तौल बरामद

File Photo

पलवल, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गया देसी कट्टा व खाली खोल बरामद कर लिया गया है। मामले में झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी तो वहां महिला का खून से सना शव मिला था।

मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश ने सोमवर को जानकारी देते हुए बताया कि थाने में तैनात एएसआई जीतराम ने शिकायत दी थी कि 30 नवंबर को वह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहा था। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बंचारी गांव में नितेश और का उसकी पत्नी हेमा उ्फ पिंकी के साथ झगड़ा हो गया है। झगड़े के दौरान नितेश ने अपनी पत्नी हेमा की किसी हथियार से सिर में चोट मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी। हेमा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके सिर से खून निकल रहा था। पूछने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह वारदात के समय मौके पर नहीं थे। पुलिस ने मृतका के पति को फोन मिलाया, मगर फोन बंद मिला। पुलिस ने नितेश की मां अनीता से पूछताछ की। अनीता ने बताया कि वह अपने खेतों पर थी। वारदात के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई है। जांच में मामला हत्या का पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ हत्याका मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी थाना ने बताया कि हत्यारोपी पति नितेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी के चलते अवैध हथियार कट्टा से सिर में गोली मारकर हत्या करना कबूल किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top