HimachalPradesh

सघन अभियान शुरू कर उद्योग विभाग राेकेगा  अवैध खनन

शिमला, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उद्योग विभाग ने सघन अभियान शुरू किया है। निदेशक उद्योग डॉ. यूनुस ने सोमवार को बताया कि इस अभियान में व्यापक स्तर पर जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने नागरिकों से अवैध खनन गतिविधियों की जानकारी व शिकायतें सीधे उद्योग विभाग को प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि विभाग द्वारा इस संबंध में समयबद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चिित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों और शिकायतों की सूचना व्हाट्सएप नम्बरः 08988500249 दूरभाष नम्बर 0177-2990575 और ई मेल के माध्मय से प्रदान की जा सकती है। शिकायत के साथ भौगोलिक निर्देशांक (कॉर्डिनेट्स) यदि उपलब्ध हो, इससे संबंधित फोटो या वीडियो व अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। इससे विभाग को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों की सूचना प्रदान कर नागरिक पर्यावरण व प्रदेश में बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top