फतेहपुर, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवार को पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन चोर गिरफ्तार किया है। चोरों की निशानदेही पर चोरी की दस मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि कस्बा औंग की बाजार से लगातार तीन बाइक चोरी हुई थी। इसकी रिपोर्ट ग्राम लोधनपुरवा निवासी सोनू राजपूत ने लिखाई थी, जिस पर पुलिस तत्काल एक्शन में आई। एक सप्ताह के अंदर तीन बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही और उनके पास से चोरी की दस बाइक के साथ दो तमंचा व तीन मोबाइल बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकित, अखिलेश कुमार उर्फ अखिल निवासीगण लच्छीखेड़ा रानीताला थाना बकेवर तथा सोहित पासवान पुत्र रामनारायण निवासी कोटिया देवमई थाना मलवां के रूप में पहचान हुई है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार