CRIME

पचास हजार और मोटरसाइकिल मांगने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सोमवार को मौदहा विवाहिता ने ससुरालियों पर पचास हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पड़ोसी जनपद महोबा के कबरई(सुराहा) निवासी खुशबू पुत्री ज्ञान सिंह ने बिंवार थाना में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका विवाह बीते तीन साल पहले हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार रोहारी निवासी द्रगविजय पुत्र रामगोपाल कुशवाहा के साथ हुआ था,जिसमें उसके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज और जेवरात दिया था लेकिन कुछ समय के बाद ससुरालियों द्वारा एक मोटरसाइकिल और पचास हजार रुपये की मांग शुरू कर दी गई और उसके बाद एक साल पहले उसके ससुराल वालों ने उसे जेवर छीन कर घर से निकाल दिया और कह रहे हैं कि जब तक मोटरसाइकिल और रुपये नहीं लाओगी तब तक वह इस घर में नहीं रह सकती है।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति द्रगविजय, ससुर रामगोपाल कुशवाहा, सास शिवकली,देवर जीतू पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top