West Bengal

कोर्ट की अनुमति मिलते ही पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे अराबुल इस्लाम

तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम

दक्षिण 24 परगना, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आईएसएफ समर्थक हत्या मामले में आरोपित तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम भांगड़ इलाके में प्रवेश पर लगी रोक हटने के बाद सोमवार को बेटे हकीमुल इस्लाम के साथ स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे। कार्यालय तक रास्ते में तृणमूल कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अराबुल इस्लाम को माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाइयां दी।

अराबुल ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ता एवं समर्थक हमेशा साथ थे और हैं। वह एक साजिश के शिकार हुए थे। भांगड़ की जनता उनके साथ थी, है और आगे भी रहेगी। वे पार्टी के निर्देश पर पंचायत समिति कार्यालय आये और वे भांगड़ की जनता के विकास के लिए काम करेंगे।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अराबुल के भांगड़ में जाने पर लगे प्रतिबंध को सशर्त हटा दिया है। उस क्षेत्र में पंचायत समिति कार्यालय है जिसमें अराबुल दक्षिण 24 परगना की भांगड़ दो नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष के रूप में प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं गुरुवार को बैठ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जून 2023 में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर विजयगंज में तनाव का माहौल बन गया। वहां आईएसएफ कार्यकर्ता मोहिउद्दीन मोल्ला की हत्या कर दी गई जिसके आरोपपत्र में अराबुल इस्लाम का नाम जुड़ा था। घटना के कुछ महीनों के बाद इसी साल आठ फरवरी को अराबुल इस्लाम को भांगड़ के विजयगंज बाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पांच महीने तक जेल में रहने के बाद अराबुल दो जुलाई को जमानत पर रिहा हुए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top