जींद, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना सफीदों पुलिस ने कंपनी में निवेश की बात कह कर सवा सात लाख रुपये ठगने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव शीलाखेड़ी निवासी मेहर सिंह ने साेमवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2022 में उसका संपर्क अशोक से हुआ। जिसने बताया कि वह एलपीएनटी टोकन कंपनी में नौकरी करता है। कंपनी में निवेश करने पर डेढ़ साल में राशि डबल हो जाती है। अशोक के झांसे में आकर उसने दो लाख रुपये जून 2023 में निवेश के लिए दे दिए। मार्च 2024 में अपनी पत्नी मायावती के नाम से पांच लाख 30 हजार रुपये दिए। पहली राशि कि निवेश अवधी पूरी होने पर जब उसने राशि वापस मांगी तो वह टरकाने लगा। जिस पर उसे संदेह हुआ। अपने स्तर पर जांच की तो सामने आया कि आरोपित ने उसकी राशि को हडपा है। जब उसने राशि के लिए दबाव डाला तो आरोपित ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मेहर की शिकायत पर अशोक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा