पदोन्नति पाने वालों ने जताया-कुलपति का आभारहिसार, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने सात कर्मचारियों के सहायक से उप-अधीक्षक के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने सभी पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई दी।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने सोमवार को बताया कि पदोन्नत सूची में सहायक से उप-अधीक्षक बने कर्मचारियों में सुरेन्द्र सिंह, रवीन्द्र, राजेश, अंजू रानी, मनोज कुमार, वीना रानी तथा संजय शामिल हैं। एचएयू प्रशासन के इस कदम की प्रत्येक गैर-शिक्षक कर्मचारी ने प्रशंसा की। पदोन्नत कर्मचारियों ने विश्वास दिलाया कि वे अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने नए पद के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि समयानुसार पदोन्नति होने से कर्मचारियों में खुशी की लहर है व उनके बचे सेवाकाल में इस पदोन्नति से उन्हें लाभ होगा। साथ ही वे अधिक उत्साह के साथ विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। सभी पदोन्नत कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, सहायक कुलसचिव ताराचंद, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, सुनील कुमार व राजकुमार गंगवानी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर