किशनगंज,02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सदर प्रखंड के होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मंगलवार को सदर प्रखंड के पैक्स का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार सुरक्षा को लेकर मतदान स्थल का मुआयना कर रहे हैं। सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने भी सुरक्षा को लेकर स्थल का जायजा लिया है। मतदान केंद्र पर ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मी के अलावा अन्य किसी का भी प्रवेश वर्जित होगा। अनाधिकृत रूप से किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र व मतगणना स्थल के पास बैरिकेटिंग बनवाए गए है। कुल 8 पंचायतों के लिए पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवेश से पूर्व मुख्य द्वार से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। परिसर के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। आरओ सह सीओ राहुल कुमार ने बताया कि कुल 8 पंचायतों के लिए पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अनाधिकृत रूप से किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। सुरक्षा को लेकर सोमवार को भी मतदान केंद्र व मतगणना केंद्र का जायजा लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह