देहरादून, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कैंट स्थित उत्तराखंड सब एरिया ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सैनिक अस्पताल व स्थानीय स्वास्थ्य संगठनों के साथ मिलकर सोमवार को दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य एड्स से बचाव और जागरुकता फैलाना था।
गत 29 नवंबर को केंद्रीय विद्यालय बीरपुर और केंद्रीय विद्यालय अपर कैम्प अनारवाला में लेक्चर, क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता और स्वास्थ्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट विनय कुमार ने छात्रों और शिक्षकों को एड्स से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों पर जानकारी दी। सोमवार को कमान अधिकारी एसएचओ कर्नल आलोक गुप्ता ने एड्स के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एड्स के बचाव और जागरुकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी (हंसा ग्रुप) ने नाटकीय प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम के अंत में जीओसी मेजर जनरल आर-प्रेमराज, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और सैनिक अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह ने पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता छात्रों और हंसा ग्रुप को पुरस्कृत किया। दून सैनिक इंस्टीट्यूट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कैन्ट क्षेत्र के 215 सैन्य अधिकारी, सैनिक और उनके परिवारों ने भाग लिया। उन्होंने एड्स के प्रति जागरुकता बढ़ाने वाले नाटक और स्वास्थ्य प्रदर्शनी को देखा और प्रशंसा की। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण