लखनऊ, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बीबीडी लीग मैच के बी और सी डिवीजन में एक-एक मैच खेले गये। बी डिवीजन में यूथ क्रिकेट क्लब ने साउंड इमेज क्लब को 95 रन से हरा दिया। इसमें सलामी बल्लेबाज फरहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाये। वहीं स्पोर्ट्स कालेज ने लखनऊ कोल्ट्स को चार विकेट से मात दी।
यूथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट गवांकर 209 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज फरहान ने सात चौकों की मदद से 74 रन का योगदान दिया। वहीं टीम के कप्तान कुलदीप चौहान ने 38 रन बनाये। विनायक निगम ने 37 रन का योगदान दिया। वहीं साउंड की टीम 114 रन बनाकर ही आउट हो गयी और यूथ ने 95 रन से जीत लिया।
वहीं, दूसरे मैच में लखनऊ कोल्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर से पहले ही 160 रन बनाकर आउट हो गयी। अजय यादव ने अपनी टीम में सर्वाधिक 49 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज अंश शुक्ला ने 33 रन का योगदान दिया, जबकि अभिषेक कुमार सैनी ने 25 रन बनाये। स्पोर्ट्स कालेज की टीम ने छह विकेट खोकर 164 रन बना लिये और मैच को चार विकेट से जीत लिया। अपनी टीम ने सर्वाधिक अतुल विश्वकर्मा ने 49 रन का योगदान दिया। वहीं कृष्णा साहू ने 44 रन बनाये।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय