गोलाघाट (असम), 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बोकाखात में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुखद घटना बोकाखात सम जिले में बरजुरी बस्ती के बील लाइन में हुई।
बरजुरी बस्ती निवासी हीरालाल गोआला (38, भुटका) की घटनास्थल पर ही जंगली हाथी के हमले से मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से निकलने वाले जंगली हाथी अक्सर क्षेत्र में तबाही मचाते हैं।
घटना के बाद, स्थानीय लोग बाहर आए और जंगली हाथियों के झुंड को खदेड़ दिया और वन विभाग को सूचित किया। लेकिन, लोगों ने वन विभाग के बहुत देर से पहुंचने को लेकर नाराजगी जाहिर की। बोकाखात पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साई भीड़ को समझा नहीं सकी। बाद में दंडाधिकारी के पहुंचने पर लोगों ने मृतक का शव पुलिस के हवाले किया।।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश