पूर्वी चंपारण,02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले ही नही बल्कि सूबे के प्रतिष्ठित महाविधालयो में शुमार मुंशी सिंह महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय मुंशी सिंह की जयंती सोमवार को मनाई गई ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मृगेंद्र कुमार, प्रो. इक़बाल हुसैन, प्रो. एम.एन. हक़, डॉ. शफ़ीक़ुर रहमान, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. मयंक कपिल, अमरजीत कुमार चौबे, डॉ. मनोहर कुमार श्रीवास्तव, डॉ. गौरव भारती आदि ने महाविद्यालय परिसर में स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उल्लेखनीय है,कि स्वर्गीय मुंशी सिंह द्धारा स्थापित मुंशी सिंह महाविद्यालय का शिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है इस महाविद्यालय से शिक्षित छात्र-छात्राएं आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । इस अवसर पर उनकी इस ख्याति और योगदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए स्वर्गीय मुंशी सिंह के प्रपौत्र राजेश कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू नेता अमरेंद्र सिंह, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय उर्फ़ गप्पू राय, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार,अनिकेत पाण्डेय भी महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए ।
इस अवसर पर छात्र संगठनों ने महाविद्यालय की सहभागिता एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत डॉ. कमलेश कुमार (नेत्र विशेषज्ञ) और डॉ. दिनेश कुमार (दंत विशेषज्ञ) के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाए दी गई । इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मृगेंद्र कुमार ने स्वर्गीय मुंशी सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोतिहारी की शिक्षा व्यवस्था में उनके योगदान पर अपनी बात रखी ।
मौके पर आकर्ष कुमार तिवारी, आदित्य श्रीवास्तव, अमन चौबे, केशव कृष्णा, अनिकेत पांडेय, विनय कुमार, कुणाल कुमार सिंह, रौशन राज गुप्ता, वरुण पासवान, हिमांशु कुमार सिंह, अंकित तिवारी आदि छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकेतर कर्मचारियों में दिलीप कुमार सिंह, सुधीर कुमार राव, राजेश कुमार, हर्षवर्धन कुमार, रुपेश कुमार, सूबेदार प्रदीप द्विवेदी, बालकरण सिंह, ओम प्रकाश राय और संतोष कुमार आदि उपस्थित थे ।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार