Uttrakhand

डीएसबी परिसर में दो शोधार्थियों ने वनस्पति विज्ञान में पूरी की पीएचडी

पीएचडी की मौखिक परीक्षा के अवसर पर शोधार्थी एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक।

नैनीताल, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज गीतांजलि उपाध्याय और अनिल वर्मा ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी और इस तरह अपनी पीएचडी पूरी की।

गीतांजलि उपाध्याय ने प्रो. ललित तिवारी और प्रो. आशीष तिवारी के निर्देशन में ‘बिनसर वाइल्डलाइफ सैंचुरी की पौध विविधता और कार्बन सीक्वेस्ट्रेशन’ पर अपना शोध पूरा किया। ऑनलाइन हुई उनकी मौखिक परीक्षा में दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सुमन लखनपाल विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुईं।

वहीं अनिल वर्मा ने प्रो. किरण बर्गली, प्रो. एसएस बर्गली और एनबीआरई के डॉ. बेहरा के निर्देशन में सिक्किम हिमालय की जैव विविधता पर अपना शोध कार्य किया। उनकी मौखिक परीक्षा में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रो. सतीश गड़कोटी विशेषज्ञ रहे।

दोनों शोधार्थियों की मौखिक परीक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बर्गली ने संपादित कराई।

इस अवसर पर प्रो. ललित तिवारी, प्रो. किरण बर्गली, प्रो. अनिल बिष्ट, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. हेम, डॉ. प्रभा, डॉ. नवीन, डॉ. हिमानी सहित दिशा, वसुंधरा, विशाल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top