Uttrakhand

नया गांव में 85 निर्धन बच्चों को भेंट किए ऊनी स्वेटर, खिले चेहरे 

स्वेटर वितरण के दौरान

हरिद्वार, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा कनखल की अध्यक्ष आरती नैय्यर के नेतृत्व में नया गांव ज्वालापुर में निर्धन परिवारों के 85 बच्चों को ऊनी स्वेटर भेट किए गए। इससे उन्हें सर्दी से बचने में मदद मिलेगी और वे अपनी पढ़ाई में भी ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। अभिभावकों ने भी इस पहल के लिए परिषद का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर आरती नैय्यर ने बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़ों की विशेष आवश्यकता होती है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पास यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पातीं। इसलिए परिषद की ओर से यह कदम उठाया गया, ताकि इन बच्चों को सर्दी से बचाया जा सके और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में परिषद की सदस्याओं और समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

महामंत्री मीनाक्षी भजोराम ने कहा कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाना है। परिषद हमेशा से ही समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक भलाई के लिए कार्य करती रही है। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना मजबूत होती है। इस दाैरान अध्यक्ष आरती नैय्यर, महामंत्री मीनाक्षी भजोराम, संयोजिका अंजू मल महिला, कोषाध्यक्ष अवंतिका राणा, अर्पिता भार्गव, स्वाति भार्गव, राधा चौधरी, दिव्या विरमानी, मनोरमा मेहता, हेमा गुलाटी, शिखा गुलाटी, अनु सचदेवा, डॉली रोहिला, अनिका अरोड़ा आदि मौजूद रही।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top