Uttrakhand

 ज्योतिर्मठ  के 43 परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए 195.50 लाख धनराशि स्वीकृत

ज्योतिर्मठ का पगनौ गांव।

गोपेश्वर, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के तहसील ज्योतिर्मठ के अंतर्गत भूस्खलन प्रभावित पगनों गांव के 40 परिवारों और ग्राम उर्गम के तल्ला बडगिण्डा तोक के तीन प्रभावित परिवारों सहित कुल 43 प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए 192.50 लाख की धनराशि स्वीकृत कर तहसील ज्योतिर्मठ को जारी कर दी गई है।

आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय पुनर्वास समिति ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है, वहीं याेजना के लाभ से वंचित पगनाें गांव के प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास के लिए तहसील स्तर से अभी भूमि चयन की प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने तहसील ज्योतिर्मठ के उप जिलाधिकारी को विस्थापन एवं पुनर्वास के लिएआवंटित धनराशि को नियमानुसार शीघ्र प्रभावित परिवारों में वितरण करने और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास वाले स्थानों पर मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि तहसील ज्योतिर्मठ के अंतर्गत ग्राम पगनों में 40 प्रभावित परिवारों और ग्राम उर्गम का तल्ला बडगिण्डा तोक के तीन प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु शासन से एक करोड़ बयानबे लाख पच्चास हजार धनराशि आवंटित की गई थी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय पुनर्वास समिति ने शासन से आवंटित धनराशि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए तहसील प्रशासन को अवमुक्त कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top